हेल्लो मित्रो आपका स्वागत है हमारी इस नई पोस्ट मे इसमे हम बात करने वाले है की आप अपने घर पर मैकरोनी सलाद कैसे बना सकते हो।
मैकरोनी सलाद एक ऐसी सलाद है जो खाने मे बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट और बहेतरींन लगती है। इसके साथ ये बहुत हेल्थी भी होती है।
आप मैकरोनी सलाद को आप मिल स्तातर के तोर पर या फिर भोजन की साइड डिस की तरह भी इसका इस्तेमाल कर सकते हो।
तो आइये हम आपको बताते है की आप अपने घर पर मैकरोनी सलाद कैसे बना सकते हो।
मैकरोनी सलाद बनाने की सामग्रि।
- 1 kकप बारीक कटा हुआ सेब
- 1 कप अनार के बीज
- 1 कप अबला हुआ लोटस सिड्स
- 1 चम्मच निम्बू रस
- 1 कप बारीक कटा हुआ खीरा
- आवश्यकता अनुसार फ्रेश क्रीम
- बारीक कटी हुई हरि धनिया
- 1 कटोरी उबलि हुई मैकरोनी
- स्वाद अनुसार नमक
मैकरोनी सलाद बनाने की विधि।
स्टेप 1-> मैकरोनी सलाद तैयार करने के लिए सबसे पहले उबलि हुई मैकरोनी को एक कटोरे मे डाले,
इसके ऊपर अब जरूरत के अनुसार नमक मिलाये और थोड़ी देर के लिए अलग रख ले।
स्टेप 2-> अब मैकरोनी मे कटे हुए सेब, खीरा, अनार, पनीर, निम्बू सब कटोरी मे रखी मैकरोनी मे अच्छे तरह से मिलाये, अच्छी तरह मिलाने से स्वाद बढ़ जाता है।
स्टेप 3-> सलाद बनाने के लिए ली गई सामग्रि को डालने के बाद उपर क्रेश क्रीम मिलाये।
और ये आपका मैकरोनी सलाद बनकर तैयार है,
स्टेप 4-> बहेतरींन स्वाद पाने के लिए और खूबसूरत दिखने के लिए इसके उपर फलो के छोटे छोटे टुकड़ो से गर्निष् करे।
और अब आप इसे सबको सर्व कर सकते है।