हेल्लो मित्रो आपका स्वागत है हमारी इस नई पोस्ट मे इसमे हम बात करने वाले है की आप अपने घर पर मूली सलाद कैसे बना सकते हो।
आज हम आपको सर्दियों के बहेतरींन खान पान के बारेमे बताने वाले है इसके स्वाद से आपकी खाने की थाली का पूरा स्वाद बदल जायेगा।
तो आइये मित्रो हम आपको बताते है की आप अपने घर पर मूली सलाद कैसे बना सकते हो।
मूली सलाद बनाने की सामग्रि। Muli salad intigretion.
- 3-4 मूली
- 1 छोटा चम्मच निम्बू रस
- 1 टमाटर छोटे टुकड़ो मे काटा हुआ
- 1 हरि मिर्च छोटे टुकड़ो मे काटी हुई
- हरा धनिया बारीक कटा हुआ
- 1-4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाऊडर
- 1-2 छोटा चम्मच भुना जीरा
- स्वाद अनुसार नमक
- काला नमक स्वाद अनुसार
मूली सलाद बनाने की विधि। Muli Salad Resipi
स्टेप 1-> सबसे पहले मूली को धोकर काट ले।
स्टेप 2-> अब उसको किस लीजिए।
स्टेप 3-> एक बड़ा कटोरा लीजिए उसमे मूली किसी हुई डालिए।
स्टेप 4-> अब उसको कट किये टमाटर, हरि मिर्च, निम्बू का रस, भुना जीरा, हरा धनिया, नमक, लाल मिर्च, सबको डालकर मिलाए।
स्टेप 5-> और ये आपका मूली सलाद बनकर तैयार है आप इसे डिस मे परोसे और ऊपर से हरा धनिया से गर्निस् करे।