नमकीन सलाद बनाने की विधि। Namkeen Salad

हेल्लो मित्रो आपका स्वागत है हमारी इस नई पोस्ट मे इसमे हम बात करने वाले है की आप अपने घर पर नमकीन सलाद कैसे बना सकते हो।

सर्दियों के मौसम मे अक्सर चाय के साथ कुस तिखा खाने का मन करता है, बिस्कुट जैसी वनगी होने के बाद भी हमारा मन कर चटर पटर खाने का मन करता है।

तो आइये मित्रो हम आपको बताते है की आप अपने घर पे नमकीन सलाद कैसे बना सकते हो।

नमकीन सलाद

नमकीन सलाद बनाने की सामग्रि। Namkeen Salad Intigretion

  • 4 पापड़
  • 2 चम्मच नवरत्न मिक्स नमकीन
  • 2 चम्मच आलू भुजिया
  • 1 निम्बू
  • आधा टमाटर बारीक कटा हुआ
  • आधा प्याज बारीक कटा हुआ
  • चुटकी भर जीरा पाऊडर
  • बारीक कटी हुई हरि धनिया और मिर्च

नमकीन सलाद बनाने की विधि। How To Make Namkeen Salad

स्टेप 1-> सबसे पहले एक कटोरे मे आलू भुजिया और नवरत्न नमकीन को मिक्स करे।

स्टेप 2-> अलग से एक कटोरे मे टमाटर और प्याज काटकर रख ले।

स्टेप 3-> अब पापड़ को फ्राय कर ले और एक प्लेट मे निकाल ले।

स्टेप 4-> अब 2 पापड़ को हाथ मे बराबर ક્રस करे और 2 अन्य पापड़ पर बराबर सर्व करे।

स्टेप 5-> दोनों पापड़ के उपर मिक्स नमकीन, निम्बू का रस, बारीक कटी हरि मिर्च, और धनिया डाले।

स्टेप 6-> आखिर मे चुटकी भर जीरा पाऊडर, डाले और निम्बू का रस डाल दे।

और ये आपका नमकीन सलाद बनकर तैयार है अब आप इसे सर्व करे।

Leave a comment