फलो का सलाद बनाने की विधि। Fruit Salad

हेल्लो मित्रो आपका स्वागत है हमारी इस नई पोस्ट मे इसमें हम बात करने वाले है की आप अपने घर पर फलो का सलाद कैसे बना सकते है।

आपको पता होगा की इस सलाद को सभी फलो से मिक्स करके बनाया जाता है, और ये बहुत ही हेल्थी और टेस्टी होता है।

तो आइये मित्रो हम आपको बताते है की आप अपने घर पर फलो का सलाद कैसे बना सकते हो।

फलो का सलाद

फलो का सलाद बनाने की सामग्रि।

  • 1 प्लाम
  • 1 ऑरेंज
  • 1 ग्रीन सेब
  • 1 कप अंगूर
  • 1/2 कप अनार के दाने
  • 1/2 कप चेरी टमाटर
  • 1 केला
  • स्वाद अनुसार नमक,
  • चाट् मसाला
  • 1 छोटी चम्मच कालि मिर्च पाऊडर
  • 1 छोटी चम्मच निम्बू रस

फलो का सलाद बनाने की विधि।

स्टेप 1-> सबसे पहले सभी फूड को धोकर अच्छे तरीके से साफ कर लेंगे, और फ्रूट सलाद के अनुसार लंबे लंबे काट लेंगे।

स्टेप 2-> उसके बाद सभी फ्रूट को एक प्लेट मे अच्छी तरह से सजाकर उपर से चाट् मसाला नमक, और कालि मिर्च पाऊडर, को छिड़क देंगे।

स्टेप 3-> नमक और पेपर छिड़क ने के बाद फ्रूट सलाद को सर्व करेंगे, उपर थोड़े पुदिने के पत्ते सजाकर सर्व करे।

Leave a comment