पालक, पत्ता गोभी, टमाटर का सलाद रेसीपी

हेल्लो मित्रो आपका स्वागत है हमारी इस नई पोस्ट मे इसमे हम बात करने वाले है की आप अपने घर पर पालक, पत्ता गोभी, टमाटर की सलाद कैसे बना सकते हो।

तो आइये मित्रो हम आपको बताते है की आप अपने घर पर इसे कैसे बना सकते हो।

पालक, पत्ता गोभी, टमाटर की सलाद

पालक, पत्ता गोभी, टमाटर की सलाद बनाने की सामग्रि।

  • 100 ग्राम पालक
  • 2 टमाटर
  • 50 ग्राम पता गोबि
  • 1-2 छोटी चम्मच काला नमक
  • 1-2 छोटी चम्मच चाट् मसाला
  • 1-2 छोटी चम्मच भुना जीरा
  • 1 निम्बू का रस

पालक, पत्ता गोभी, टमाटर की सलाद बनाने की विधि।

स्टेप 1-> सबसे पहले टमाटर को बारीक काट ले।

स्टेप 2-> फिर पता गोबी, और पालक को भी बारीक काट ले।

स्टेप 3-> अब आप काटे हुए तीनो सब्जियों को एक साथ मिक्स कर ले।

स्टेप 4-> अब उसमे सभी मसाले और निम्बू का रस मिलाले।

और ये आपका सलाद बनकर तैयार है आप इसे खा सकते हो और ये बहुत टेस्टी होगा।

Leave a comment