करेला का सूप बनाने की विधि। Karela Sup Resipi

करेला का सूप

करेला का सूप बनाने की सामग्रि।

  • 10p ग्राम करेला
  • 2 कप पानी
  • चुटकी भर हल्दी
  • 1 चम्मच कालि मिर्च पाऊडर
  • 1/2 चम्मच निम्बू रस
  • स्वाद अनुसार नमक

करेला का सूप बनाने की विधि।

स्टेप 1-> करेला को काटे और 1/2 घण्टे नमक लगा के रखे।

स्टेप 2-> कुकर मे करेला, पानी, और नमक, हल्दी, डाले और सिटी लगाए।

स्टेप 3-> कुकर को ठंडा होने पर उसमे से करेला निकाले और मिक्सि मे पीस कर पेस्ट बनाये।

स्टेप 4-> अब गरम करे और कालि मिर्च डाले और सभी के साथ सर्व करे।

करेला का सूप के फायदे

  • करेले में मौजूद फाइबर भूख को दबाने और तृप्ति प्रदान करने में मदद करता है.
  • कुछ शोध बताते हैं कि करेला खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद कर सकता है,
  • जिससे हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है. 
  • करेला में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और बायोएक्टिव यौगिक कुछ प्रकार के कैंसर से बचाने में मदद कर सकते हैं.

1 thought on “करेला का सूप बनाने की विधि। Karela Sup Resipi”

Leave a comment