हेल्लो मित्रो आपका स्वागत है हमारी इस नई पोस्ट मे इसमे हम बात करने वाले है की आप अपने घर पर अंकुरित मोढ सलाद कैसे बना सकते हो।
मोढ सलाद एक बहेतरींन सलाद है जिसका स्वाद एक बहेतरींन होता है। और ये खाने मे भी बहुत बढ़िया होता है।
तो आइये हम आपको बताते है की आप अपने घर पर अंकुरित मोढ सलाद कैसे बना सकते हो।
अंकुरित मोढ सलाद बनाने की सामग्रि।
- 1 कप अंकुरित मोढ
- 2 चम्मच कटी ककड़ी
- 1-2 बारीक कटा टमाटर
- 2 चम्मच् बारीक कटी प्याज
- 2 चम्मच बारीक कटी गाजर
- 1/4 चम्मच लाल मिर्च
- 1-2 चम्मच चाट् मसाला
- 1 चम्मच निम्बू रस
- स्वाद अनुसार नमक
- ऊपर डालने के लिए धनिया
अंकुरित मोढ सलाद बनाने की विधि।
स्टेप 1-> एक बाउल मे अंकुरित मोढ डालकर लेकर उसमे टमाटर ककड़ी, प्याज, गाजर, लाल मिर्च, नमक और चाट् मसाला मिलाये।
स्टेप 2-> और फिर इन सबको निम्बू डालकर अच्छे से मिक्स करे।
स्टेप 3-> अब उपर से हरा धनिया डाले और ये आपका स्वादिष्ट सलाद बनकर तैयार है।